फोटो गैलरी

*हीटवेव एवं गर्मी के मौसम को लेकर-जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर**जिला कलक्टर  लोक बन्धु ने ली बैठक**अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश*

*केकड़ी-अजमेर, 8 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला कलक्टर  लोक बंधु ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा हीट वेव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना, हीटवेव एवं गर्मी के मौसम में आवश्यक तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।* *बैठक में उन्होंने हीटवेव, अधिक तापमान में मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, नियमित एवं पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।*
           *जिला कलक्टर  लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तर पर भी एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है।* *उन्होंने नगरी निकाय के अधिकारियों को प्रमुख चौराहों हजारों एवं भीड़ वाले क्षेत्रों में शेड लगाने को निर्देशित किया। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिक तापमान से आगजनी की घटना के लिए फायर ब्रिगेड 24 घंटे तैनात रहे। साथ ही कार्मिक भी हर समय उपलब्ध रहे। सगन एवं पार्क वाले क्षेत्र के लिए पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए*।
            *उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो। पानी की पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत दुरुस्त की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लटकते, टूटे, खुलते तारो का सर्वे कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पीएचईडी को दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूरा करने को निर्देशित किया। साथ ही लोड शेडिंग के कारण पेयजल विभाग के पंप हाउस को पानी स्टोरेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसे लेकर दोनों विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।*
            *जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि भीषण गर्मी एवं हीटवेव को ध्यान में रखते हुए पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित रखे। किसी भी चिकित्सा संस्थान में जांच, दवा एवं उपचार से संबंधित व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे। हीट स्ट्रोक के रोगियों के लिए वार्ड रिज़र्व रखें। अस्पताल के कूलिंग उपकरण सुचारू अवस्था में होने चाहिए। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे नर्सिंगकर्मी उपलब्ध रहे।*
            *इसके साथ ही जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं में चारे-पानी की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।संबंधित विभागीय अधिकारियों को मनरेगा श्रमिकों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था एवं आवश्यक दवाईयों को नरेगा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।*
            *बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।*