केकड़ी -भिनाय 28जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )- आज सुबह मसूदा* *विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – खरवा चौराहे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ओर राजस्थान*
*विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव डॉ अर्चना सुराणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।*
*आज सुबह जयपुर से जोधपुर जाते समय प्रदेशाध्यक्ष – डोटासरा ओर नेता प्रतिपक्ष – जूली , खरवा चौराहे पर*रूके। जहां पर भिनाय निवासी व प्रदेश सचिव डॉ . सुराणा ने अपने गृह* *विधानसभा क्षेत्र मसूदा के ग्राम –*
*खरवा चौराहे पर प्रदेश के दोनों वरिष्ठ नेताओं का ढोल ढमाको, पुष्प वर्षा ओर राजस्थानी परम्परानुसार पृथक पृथक साफ़ा बंधवाकर, माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ भेंट देकर भव्य स्वागत किया।*
*अपने भव्य स्वागत से अभिभूत श्री डोटासरा ने आशीर्वाद की मुद्रा में* *डा . सुराणा के सिर पर हाथ रखकर स्वागत समारोह में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी।*
*तथा आने वाले समय में उनके परिश्रम से ही राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही प्रतिपक्ष नेता जूली ने आम जनता के मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया ओर कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत बनाने का आव्हान किया।*
*स्वागत समारोह में स्वागत करने की श्रृंखला में मसूदा विधानसभा सेवादल अध्यक्ष – रामलाल नंगवाडा*बिजयनगर शहर सेवादल अध्यक्ष -इकबाल हुसैन, बिजयनगर के कांग्रेस* *नेता गण क्रमशः महावीर नाबेड़ा,नरेश सांगला, महावीर पांचाल ओर भिनाय निवासी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता गण क्रमशः रायमल बैरवा , इरफान चौहान,वली मोहम्मद देशवाली*, *अब्दुल वहीद चांदना, इरफान बिसायती, मोहम्मद रफीक बिसायती, इमरान बेलीम, अब्दुल खलील बेलीम, मोहम्मद युसूफ देशवाली, अब्दुल* *गफ्फार बेलीम, मुस्ताक बेलीम ( दरबार ), अब्दुल जब्बार बेलीम* *हेमेंद्र सिंह पंवार, इमरान* *खराड़ा,अकरम नागरा*
*( अंसारी ),नौसाद पठान, चिंटू बैरवा*व रामदेव रेगर,असलम चौहान* *इमरान अंसारी ( ड्राईवर ), गुड्डू नाथ, आदि शामिल थे।*
*(राजेंद्र टेलर -भिनाय की रिपोर्ट )*




