*केकड़ी -सरवाड़ 8 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ने पद सृजन की मांग को लेकर विकास अधिकारी राजेंद्र मेघवाल को ज्ञापन सौंपा l*
*सोपे गए ज्ञापन मे आई टी केडर के तहत अधिकारियो एवम कर्मचारियों के नये पद श्रजित करने की मांग की गई है l*
*ज्ञापन के जरिये पंचायत समिति* *कार्यालय मे एक प्रोग्रामर दो सहायक प्रोग्रामर सहित तीन सूचना सहायको *के पद सृजीत किये जाने सहित सभी 26 ग्राम पंचायतो मे सूचना सहायको के पद सृजित करने की भी मांग की गई है l*
*ज्ञापन देने के मोके पर सहायक प्रोग्रामर आशीष मीणा नन्द लाल मीणा सूचना सहायक असलम आदि उपस्थित रहे l*
