फोटो गैलरी

घंटाघर मरम्मत का टेंडर सोशल मीडिया पर वायरल

बिना हस्ताक्षर और स्वीकृति के दस्तावेज ने खड़े किए सवाल

केकड़ी, 5 मई (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )- सोमवार को सोशल मीडिया पर नगर परिषद केकड़ी, अजमेर के नाम से एक टेंडर दस्तावेज वायरल हो गया, जिसने नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। वायरल दस्तावेज में कार्य का नाम घंटाघर का सौंदर्यकरण एवं निर्माण कार्य बताया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 70 लाख रुपए दर्शाई गई है। टेंडर में निविदा शुल्क ₹1000 और कार्य की पूर्णता अवधि 3 माह दर्शाई गई है। हैरानी की बात यह रही कि यह दस्तावेज बिना किसी अधिकारी के हस्ताक्षर और स्वीकृति के सोशल मीडिया पर सामने आया जिससे इसकी वैधता पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए नगर परिषद प्रशासन से जवाब मांगा है। इस मुद्दे पर नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दस्तावेज की वास्तविकता क्या है और यह कैसे सार्वजनिक हुआ। सूत्रों के अनुसार यदि यह दस्तावेज बिना विभागीय अनुमति के लीक हुआ है तो संबंधितों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए । जिससे भविष्य के लिए मिशाल कायम हो सके एवम अन्य बिना विधिक प्रोसेस के सरकारी दस्तावेज सोसियल मीडिया पर अपलोड करने की जुर्रत नहीं कर सके lवहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि यह टेंडर वाकई में जारी किया गया है तो इसकी पूरी पारदर्शिता से सूचना सार्वजनिक की जानी चाहिए थी।