केकड़ी 12 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*सिविल सेल्फ डिफेंस टीम अजमेर में कतली बस स्टैंड पर सोमवार को आम जन नागरिकों को प्रशिक्षण देकर किया जागरूक किया|*
*प्रशिक्षण मे वर्तमान मे भारत -पाक तनाव के मध्यनजर मॉक ड्रिल की विस्तार से जानकारी प्रदान कर खुद के बचाव एवम सुरक्षा के विभिन्न तरीके बताये गए |*
*टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय- राजस्थान सरकार एवं कलेक्टर अजमेर के निर्देशों केकड़ी आकर बस स्टैंड पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया |*
*सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया की प्रशिक्षण टीम मे सुश्री अंतिमा भाटी नरेश कुमार नोरत कहार भागचंद कुमावत – धर्मेंद्र -सौरभ बुन्देल -हर्षवर्धन सिंह- अंबालाल -तेजकरण स्थानीय पुलिस थाना सिटी के एएसआई शंकर लाल खींची कांस्टेबल संदीप भरत दिनेश आदि उपस्थित रहे|*



