*गड्ढे बने हादसों का शबब*
*परिषद प्रशासन मस्त-जनता त्रस्त
केकड़ी 25अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*केकड़ी शहर मे रसोई गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़के ठेकेदार द्वारा खोदी जा रही है l*
*पुरे शहर मे तीन ठेकेदारो द्वारा घरो मे गैस लाइन की फिटिंग की जा रही है और घरो तक गैस पंहुचाने के लिए मेन लाइन डालने के लिए सड़को की खुदाई करके गड्ढे करके उनमे पाइप डाल कर छोड़ा जा रहा है. वही खुले गड्ढे अब आमजन के लिए हादसों का शबब बनते जा रहे है l*
*शुक्रवार को पीर बाबा से ककजीपुरा रोड पर बने गड्ढे मे एक कार बुरी तरह फंस गई यह तो गनीमत रही की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुवा l*
*घटना स्थल पर वाहनो की लम्बी कतारे लग गई लोगो ने बड़ी मुश्किल से कार को गड्ढे से निकाला तब जाकर ट्रेफिक सुचारु हो पाया l*
*जिम्मेदार परिषद प्रशासन है कुम्भकरनी निद्रा मे*
*गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की खोदी गई सडक को दुरस्त करने का कार्य नगर परिषद प्रशासन का है जिसके लिए कंपनी द्वारा परिषद को शुल्क जमा करवाया जा चूका है l***
*परिषद प्रशासन की कुम्भ कर्णी निद्रा है की टूटने का नाम ही नहीं ले रहीlसंभवतया परिषद* *प्रशासन को किसी बड़े और गंभीर हादसे का इन्तजार है l परिषद प्रशासन को जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है चाहे वह दुखी हो या सुखी नगर परिषद प्रशासन अपने आलम मे मस्त है तो शहर की जनता त्रस्त है l*
*इस सम्बन्ध मे परिषद आयुक्त मनोज मीणा व सहायक अभियंता से संपर्क करने पर बताया गया की ठेकेदारों के द्वारा ही गड्ढे भरे जाएंगे उनको नोटिस जारी करके पाबंद किया जा रहा है l*

