फोटो गैलरी

मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी चढ़ा सिटी पुलिस के हत्थे*

*सिटी  थाना पुलिस टीम ने उनकी कार्यशेली पर उठ रहे सवालों पर मारा  करारा तमाचा*

केकड़ी 16 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी क्षेत्र मे बढ़ती चोरी की वारदातो के तहत एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कर यह साबित कर दिया है की सिटी पुलिस थाना टीम की कार्यशेली पर उठाये जा रहे सभी सवाल पूरी तरह से निराधार है|*
*प्रकरण की वारदात : दिनांक 12.05.20025 को प्रार्थी भेरूलाल पुत्र  नारायण लाल निवासी रघुनाथपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 10.05.2025 को एसबीआई बैंक केकड़ी जूुनिया गेट शाखा में लोक अदालत के कार्य से बैंक आया था तथा बैंक कार्य कर रहा था तथा बैंक के एटीएम के सामने मेरी बाइक नंबर आर जे 06 डीएस 6939 खड़ी कर रखी थी तथा बैंक का कार्यसमाप्त करके जाने लगे तो बैंक के बाहर बाइक नहीं मिली । मेरी मोटरसाईकिल को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके लेगया। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 150 / 2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया*
*तलाशी के प्रयासः – श्रीमती वंदिता राणा आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर व अति. पुलिसअधीक्षक  केकडी सोराजमल मीणा आरपीएस, वृताधिकारी  केकडी हर्षित शर्मा आरपीएस के निर्देशन मे चोरी के अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु  थानाधिकारी कुसुमलता पुलिस निरीक्षक द्वारा आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित कर  घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। दिनांक 15.05.2025को आरोपी शाहरूख उर्फ बाउजी पुत्र नूर मोहम्मद जाति लुहार मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास करवर पुलिस थाना करवर जिला बून्दी बाद पुछताछ जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आरोपी शाहरूख उर्फ बाउजी से  सिटी थाना थाना केकड़ी क्षेत्र की चोरी की अन्य वारदातो के संबंध में अनुसंधान जारी है।*
*कार्यवाही  पुलिस टीम मे ये रहे शामिल*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*
*शाहरूख उर्फ बाउजी पुत्र नूर मोहम्मद जाति लुहार मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास करवर पुलिस थाना करवर जिला बून्दी*

*श्रीमती कुसुमलता पुनि /थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर घिसालाल सहायक उप निरीक्षक -कांस्टेबल दिनेश-एवम कांस्टेबल परमवीर शामिल थे|*
*इस बाइक चोर को गिरफ्तार करके सिटी पुलिस थाना टीम ने उनकी कार्यशेली को लेकर उठ रहे सवालों पर करारा तमाचा जड़ते हुए साफ कर दिया है की सिटी पुलिस थाना टीम आमजन को सुरक्षा एवम  अपराधियों मे खौफ पुलिस के ध्येय वाक्य को पूर्ण करने के सदैव समर्पित है|*

Buzz4ai
जरूर पड़े

श्री सुधासागर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9वीं व 11वीं कक्षाओं में होनहारों ने बाजी मारी*सुधासागर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9वीं व 11वीं कक्षाओं में होनहारों ने बाजी मारी*

*लेडी सिंघम कुसुमलता मीणा व उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करके नथ लूटने वाली अंतरजिला गेंग का किया पर्दाफाश**नकाबपोश लुटेरों का गिरोह बेनकाब, केकड़ी थाने में पूछताछ जारी**केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में फैले थे गिरोह के तार*