फोटो गैलरी

*चोरो ने श्मशान को भी नही छोड़ा-ताला तोड़ हरे वृक्ष काट ले गए*

*सिंधी समाज के लोगों ने अजमेर एसपी व भिनाय थानाधिकारी को भेजा पत्र*

केकड़ी-बांदनवाड़ा 8 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बांदनवाड़ा कस्बे में इन दिनों चोरों के हौसले इस कद्र बुलंद हो चुके हैं कि श्मशान का ताला तोड़कर हरे वृक्ष काटकर ले जाने की घटना सामने आई है।सिंधी समाज के किशोर सामनानी ने बताया कि सुबह जब वो श्मशान में पौधों को पानी पिलाने गए तो उन्होंने देखा कि श्मशान का ताला टुटा है जिसे देखकर जब वो अंदर गए तो कई पेड़ कटे हुए दिखे जिसे कोई चोर चुरा कर ले गया था जिस पर उन्होंने समाज के अध्यक्ष शंकर आहूजा को फोन करके जानकारी दी जिसके बाद मौक़े पर समाज के राजेश किशनानी,मनोज आहूजा,प्रकाश कृपलानी,नरेश लालवानी,दिलीप लालवानी,कमल लालवानी आदि पहुंचे जिन्होंने टुटा हुआ ताला देखने के बाद श्मशान में देखा तो कई पेड़ काटकर ले जाने की जानकारी मिली।श्मशान में से ही चोरी करके ले जाने की घटना को लेकर सिंधी समाज ने रोष जाहिर करते हुए पुलिस, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कस्बे के युवाओं में स्मैक व अफीम की लत काफ़ी बढ़ चुकी है जो पूरी करने के लिए उनके द्वारा आए दिन चोरियाँ की जा रही है जिसे पुलिस रोकने में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है।उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को अगर नहीं रोका गया तो आपराधिक वारदातें बढ़ती जाएगी।वारदात के सम्बन्ध में समाज की और से पुलिस अधीक्षक अजमेर को कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुए इसकी कॉपी थानाधिकारी भिनाय को भी भेजी है।*