*केकड़ी 8 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*लायंस क्लब केकड़ी में साधारण सभा की बैठक राकेश जैन की अध्यक्षता में लायंस भवन में संपन्न हुई। बैठक में नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन विनय कटारिया, सदस्य लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता, लायन एस एन न्याति, लायन मुरारी गर्ग, लायन दिनेश गर्ग ने सत्र 2025-26 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए लायन निरंजन चौधरी एडवोकेट, सचिव पद के लिए लायन भागचंद मूंदड़ा, कर सलाहकार कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या को चुना गया।*
*उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से तीनों पदाधिकारी को बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। साधारण सभा की बैठक में लायन राजेंद्र सोनी, डॉक्टर बृजेश गुप्ता, शैलेंद्र वाधवानी, अनिल दत्त शर्मा, जगदीश फतेहपुरिया, पुरुषोत्तम गर्ग, भरत महेश्वरी, आसाराम जांगिड़, अमित पारीक, दिनेश मेवाड़ा, संजय जैन, विकास माहेश्वरी, चेतन भगतानी, गजानंद गेरोटिया, सोमेंद्र शर्मा उपस्थित थे। अंत में प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने नए अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी, सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या के लायंस क्लब की अंतरराष्ट्रीय पिन लगाकर सम्मान किया। अंत में राष्ट्रगान के बाद सभा समाप्त की गई।*


