फोटो गैलरी

*ग्राम पंचायत बिड़ला में कैंप एवं रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन*

*जिला कलेक्टर अजमेर ने लगाई रात्री चौपाल*
*कलेक्टर द्वारा 12 परिवेदनाओं का तत्काल  निस्तारण किया गया जिससे  ग्रामीण हुए खुश*

*केकड़ी सरवाड़ 28जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*ग्राम पंचायत बिड़ला व सदापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा  के तहत  शिविरों  का आयोजन किया गया   जिला कलक्टर अजमेर लोक बन्धु द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गयाl*
*जिला कलक्टर  ने उपस्थित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से कैंप की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली एवं सभी को निर्देशित किया कि समय पर कैंप में आने वाली समस्याओं का समाधान करें इसके दौरान मौके पर ही अनेक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली l*

*जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत बिड़ला में  रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया चौपाल में 38*
*परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 12 परिवेदनाएं  निस्तारित  की गई 
शिविरों  में निम्न प्रकरणों का समाधान किया गया*
सीमा ज्ञान के प्रकरण 39
नामांतरण के प्रकरण 6
रास्तों के प्रकरण 42
  आपसी सहमति बंटवारा 13
पत्थरगढ़ी के प्रकरण  2
पंचायत राज विभाग द्वारा पट्टे वितरण 2
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पाइपलाइन लिकेज 1
कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण के नमूने 1
मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 2
वन विभाग द्वारा पौधे वितरण 570
पौध रोपण 1501
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 19 आवेदन का निस्तारण
पशुपालन विभाग द्वारा पशु टीकाकरण 541
  *इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर  आयोजित शिविर  में निरीक्षण के दौरान  मौके पर मौजूद रहे।  इस दौरान  ग्राम पंचायत बिड़ला सरपंच देवकरण गुर्जर तहसीलदार सरवाड़ बंटी राजपूत  विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया उपखंड कार्यालय से गोपाल धाकड़ बुद्धि प्रकाश मीणा  रोहिताश कुमावत सहायक  अभियंता अक्षय कुमार गुप्ता सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा सहायक अभियंता सुरेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी रामदेव गुर्जर डॉक्टर कविता पानीकर वन अधिकारी दुर्गेश कुमार सैनी नायब तहसीलदार राकेश कुमार अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र पहाड़िया पटवारी अरविंद सिंह कमलेश कुमार सहित कई अधिकारी कर्मचारी एवं  ग्रामीण उपस्थित रहेl*