फोटो गैलरी

*केकड़ी उपखण्ड अधिकारी ने जांची एम डी एम व्यवस्था*

*केकड़ी 1 मई (पवन राठी -पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*आज दिनांक  1 मई 2025 को सुभाष चंद्र हेमानी उपखंड अधिकारी  केकड़ी ने जिला कलेक्टर अजमेर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार केकड़ी शहर के तीन विद्यालयों 1. महात्मा गांधी पायलेट केकड़ी 2. महात्मा गांधी चारभुजा मंदिर केकड़ी 3. राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनिया गेट केकड़ी में मिड डे मील योजना के तहत विद्यालयों में वितरित किए जा रहे मिड डे मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का औचक निरीक्षण किया गया l उपखंड अधिकारी केकड़ी द्वारा पोषाहार प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मिड डे मील में प्रयुक्त होने वाली प्रत्येक सामग्री की पूर्व में जांच की जावे एवं जांच के बाद ही काम में लें l साथ ही समस्त कर्मचारियों को समय पर विद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए l*