फोटो गैलरी

ग्राम पंचायतों में खुलेगा बर्तन बैंक-

*ग्राम पंचायत के बर्तन बैंक से तीन रुपए किराए पर मिलेंगे बर्तन सेट*

*गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की अभिनव पहल*

*केकड़ी-अजमेर 13 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शादी ब्याह में अब कम दामों में ग्राम पंचायत से ही बर्तन मिलेंगे। इसके लिए जिले समेत प्रदेश के सभी गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में एक अलग बर्तन बैंक खोल रही है। ताकि प्लास्टिक की पत्तलों के उपयोग को रोका जा सके और गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। प्रदेश सरकार इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक एक लाख की राशि देगी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने बजट में एक हजार पंचायतों में बर्तन बैंक बनाने की घोषणा की थी। जिसकी अब गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। पहले चरण में करीब 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। गांव में किसी आयोजन अथवा ग्रामीण क्षेत्र मे कोई आयोजन या सामाजिक कार्यक्रम होने पर मात्र 3 रुपए प्रति बर्तन सेट दिया जाएगा।*

_*इस प्रकार बनेगा बर्तनों का एक सेट*_
                *प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार एक सेट में तीन कटोरी, एक गिलास, एक थाली, एक चम्मच शामिल किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऎसे 400 सेट रखे जाएंगे। यही नहीं प्रत्येक बर्तन पर ग्राम पंचायत का नाम एवं स्वच्छ भारत मिशन अंकित करवाया जाएगा। बर्तन पांच वर्ष बाद बदले जा सकेंगे, जो बर्तन अच्छी स्थिति में होंगे उन्हें आगे भी काम में लाया जा सकेगा।*

_*इनको मिलेगी पचास प्रतिशत छूट*_
                *बर्तन देने के दौरान बीपीएल, अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांग आदि को विशेष परिस्थितियों में किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जा सकेगी। गाइड लाइन में यह स्पष्ट निर्देश दिए है कि बर्तन खोने और टूटने पर उपयोगकर्ता से भरपाई की जाएगी। इन बर्तनों की सार संभाल स्वयं सहायता समूह की ओर से की जाएगी।*

_*बीस ग्राम पंचायतों का करेंगे चयन*_
                *पहले चरण में 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। जिनको एक-एक लाख की राशि दी जाएगी। इसका संचालन राजीविका की ओर से किया जाएगा। योजना के जरिए ग्राम पंचायत में प्लास्टिक की पत्तलों के को रोकने के साथ प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।*

Buzz4ai
जरूर पड़े

श्री सुधासागर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9वीं व 11वीं कक्षाओं में होनहारों ने बाजी मारी*सुधासागर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9वीं व 11वीं कक्षाओं में होनहारों ने बाजी मारी*

*लेडी सिंघम कुसुमलता मीणा व उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करके नथ लूटने वाली अंतरजिला गेंग का किया पर्दाफाश**नकाबपोश लुटेरों का गिरोह बेनकाब, केकड़ी थाने में पूछताछ जारी**केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में फैले थे गिरोह के तार*