फोटो गैलरी

*अजमेर जिले मे आज शाम 7-30 से 8 बजे तक ब्लैक आउट*

*केकड़ी -अजमेर 7 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशों की पालना मे बुधवार शाम 7.30 से 8 बजे तक पुरे जिले मे ब्लैक आउट समय रखा गया है| |*
*आज शाम 7:30 बजे से लेकर 8:00 बजे होगा ब्लैकआउट*  *केकड़ी शहर पुलिस थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि इस दौरान केकड़ी के सभी निवासी स्वयं अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखें, वाहनों में जो जहां पर हों वहीं पर रुकें और वाहनों की लाइटें बंद रखें।*