फोटो गैलरी

*श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा शहर मण्डल ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित*

*केकड़ी 7 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जनसंघ के  संस्थापक व राष्ट्रवादी विचारक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती उत्सव पर भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा शहर के सभी  29 बूथो पर मुखर्जी जी की जन्म जयंती मनाई गई।विधायक महोदय श्रीमान शत्रुघ्न गौतम के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष रितेश जैन के अध्यक्षता में शहर के सभी शक्ति केंद्रों पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि दी गई और उनके राष्ट्रवादी विचारो को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।मंडल अध्यक्ष रितेश जैन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की मुखर्जी जी ने राष्ट्रवाद से कभी समझौता नहीं किया यहां तक की अपना पद भी त्यागना पड़ा तो त्याग दिया।  पंडित नेहरु   सरकार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कपड़ा मंत्री थे लेकिन नेहरू सरकार की कश्मीर पर नीति से वह संतुष्ट नहीं थे उन्होंने कहा था कि एक देश  मे दो संविधान दो विधान नहीं चलेंगे। उन्होंने इसी बात को लेकर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया उन्होंने श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने का संकल्प लिया जहां पर उन पर लाठीचार्ज किया गया और संदिग्ध अवस्था में उनकी मृत्यु हो  गई। कार्यक्रम के  शहर प्रभारी जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं  से  आह्वान किया कि हमें मुखर्जी जी के राष्ट्रवादी विचारों को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने भी अपने विचार रखें और कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने मुखर्जी जी के विचारों को आगे बढ़ते हुए ही कश्मीर से धारा 370 एवं 35 को हटाया है और अब कश्मीर में भारत का पूर्ण संविधान लागू हो गया है। मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूर्व में संसद से पारित कोई भी कानून जम्मू कश्मीर  पर जब तक लागू नहीं होता था जब तक की वहां की विधानसभा द्वारा उसे पारित नहीं कर दिया जाता था लेकिन धारा 370 हटाने के बाद देश के संसद में पारित सभी कानून आज पूर्ण रूप से पूरे जम्मू कश्मीर लद्दाख में लागू होते हैं अजमेर रोड शक्ति केंद्र का प्रोग्राम कृष्णा नगर शिव मंदिर पर, राजपुर रोड शक्ति केंद्र का प्रोग्राम सत्यश्वर महादेव भाग्य उदय नगर, जयपुर रोड व मंडी रोड़ के शक्ति केंद्र का प्रोग्राम पोकी नाड़ी, गौशाला जयपुर रोड पर,सदर बाजार और खिड़की गेट शक्ति केंद्र का कार्यक्रम बड पिप्लेश्वर,, भेरू गेट और कोटा रोड शक्ति केंद्र का कार्यक्रम पुराने कोटा रोड  पर  रखा गया,,  कार्यक्रम में शहर महामंत्री कैलाश चौधरी केदार शर्मा, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र चौधरी,महावीर राठी, धनराज चौधरी, धनराज कछावा, ज्ञानप्रकाश राठी, राजेश मेहरचनदानी अटल बिहारी शर्मा विनोद विजय श्याम मेवाड़ा नोरत मल चौधरी, अनिल सैनी,राजराजेस्वर व्यास कन्हैया लाल साहू,ज्ञानेश्वर व्यास, महावीर शर्मा, कमल शर्मा,नोरत मल मुंदडा,दानवीर चौहान गोपाल शर्मा, कैलाश माली, लव पारासर एवं अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहेl*