*पुलिस प्रशासन के विरोध मे किया उग्रप्रदर्शन*
*केकड़ी 14 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा किशनगढ़ मे अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार से गहरा आक्रोश पूरे जिले मे व्याप्त हो गया था|केकड़ी मे भी आक्रोषित वकीलों ने बुधवार को तमाम न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करके पुलिस प्रशासन के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया|*
*जिला वापसी के लिए चलाये जा रहे आंदोलन के धरना स्थल पर जमकर वकीलों ने प्रदर्शन किया और तमाम न्यायलयों मे जाकर स्वेच्छा से न्यायिक कार्यो से विरत रहने की लिखित सूचना दीं|*
*किशनगढ़ मे पुलिस द्वारा वकील के साथ किये गए दुर्व्यवहार एवम अभद्रता के प्रकरण के बाद शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने जा रहे अधिवक्ताओ पर पुलिस द्वारा वाटर केनन का उपयोग किया गया जिससे अधिवक्ताओ का आक्रोश चरम पर पंहुच गया एवम अजमेर व ब्यावर जिले मे वकीलों द्वारा न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने की जानकारी सामने आई है|*
*केकड़ी मे इस आंदोलन को सभी अधिवक्ताओ का समर्थन मिला है |*














