फोटो गैलरी

*महात्मा गांधी स्कूल चारभुजा मन्दिर में प्रवेश के लिये आवेदन 7 मई से शुरू*

*केकड़ी 6 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) चारभुजा मन्दिर केकड़ी में प्रवेश के लिए 7 मई से आवेदन शुरू होंगे। 15 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। संस्था प्रधान मनमोहन उपाध्याय ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत् 7 से 15 मई तक विद्यालय समय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदनों की सूची 16 जून को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। 17 जून को प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों की सूची 18 जून को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।*
*प्रवेश कार्य 19 जून से आरंभ होगा तथा शिक्षण कार्य *1 जुलाई से वर्ष के आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो का माध्यम से किए जा सकेंगे।* *अभिभावक ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगें।*

*कक्षावार रिक्त सीटे :-* *संस्था प्रधान मनमोहन उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 में सभी 30 सीटों कक्षा 2 में 19 सीट, कक्षा 3 में 10 सीट और कक्षा 6 में 8 सीटों पर नवीन प्रवेश होगें। रिक्त सीटो से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर विभागीय नियमानुसार प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किये जाएंगे।*