फोटो गैलरी

*मोहर्रम और कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में*

*केकड़ी में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा*

*केकड़ी- 2जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*मोहर्रम एवं श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा के मद्देनजर शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को शहर थाना परिसर में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने की।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा, वृताधिकारी हर्षित शर्मा, केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी नाहरसिंह मीणा, सराना थानाधिकारी उगमाराम, नगर परिषद आयुक्त मनोज कुमार मीणा एवं विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई मौजूद रहे। बैठक में मोहर्रम के जुलूस मार्ग, सुरक्षा व्यवस्थाएं, कावड़ यात्रा के दौरान यातायात और बिजली-पानी जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई। अधिकारियों ने आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की और सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा जताई। पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा ने सीएलजी सदस्यों को बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता किसी भी स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। यदि कहीं कोई विवाद या समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। सीएलजी सदस्यों में मोहम्मद सईद नकवी, हीराचंद खूटेंटा, विनय पांड्या, धनराज कच्छावा, राजेंद्र स्वामी, नवीन सोनी, गोपी चौधरी, योगेश कोरवानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।*