फोटो गैलरी

अतिरिक्त कलेक्टर सी एस भंडारी ने प्रस्तावित मॉक ड्रिलके सम्बन्ध मे तैयारी समीक्षा बैठक ली*

*केकड़ी 7 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*

*वर्तमान परिदृश्य में राज्य में नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ एवं क्रियाशील के आकलन हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत दिशा निर्देशों की पालना में बैठक आयोजित की गई | आयोजित बैठक में बुधवार  को प्रस्तावित मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट हेतु उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |*  *अजमेर जिले में ब्लैकआउट का समय शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे का निर्धारण किया गया है | उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी ब्लैक आउट के इस निर्धारित किए गए समय ग्राम पंचायत स्तर पर विकास अधिकारी, पटवारी एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारीयो  की टीम  गठित कर ग्रामों में प्रचार प्रसार किया जाए | ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार ऑटो टिपर, माइक,  हूटर,सायरन के माध्यम से कराए ब्लैकआउट के इस समय पर सभी इनडोर आउटडोर लाइट्स एंव वाहनों की लाइट्स ऑफ करवाए | जनता में किसी प्रकार का भय का माहौल नहीं पैदा हो ना ही जनता घबराए यह सुनिश्चित करें | ग्राम पंचायत स्तर तक की प्रशासनिक मशीनरी को एक्टिवेट करें एंव ब्लैक आउट की घोषणा के समय क्या किया जाना है क्या नहीं किया जाना है निर्देशिका का प्रचार प्रसार करें |*
*बैठक में उपखंड अधिकारी केकड़ी, उपखंड अधिकारी सावर,तहसीलदार केकड़ी, तहसीलदार सावर, xen एवीवीएनएल केकड़ी, आयुक्त नगर परिषद केकड़ी,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, थाना अधिकारी और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे |*

समीक्षा बैठक लेते अतरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी