*अधिवक्ताओ का कोर्ट परिसर में जिले की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी*
*केकडी 19 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन केकडी के अधिवक्ताओ का गत तीन माह 16 दिन से केकडी कोर्ट परिसर में अनवत धरना प्रदर्शन अब भी जारी है, अधिवक्ता सरकार से केकडी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग कर रहे है। शनिवार को धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी ने कहा कि केकडी जिले का हटना जनता का दुर्भाग्य है और स्थानीय जनप्रतिधि की कमजोर पैरवी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने केकडी को जिला बनाकर जो तोहफा जनता को दिया था उसको मौजूदा सरकार ने कुछ पल की खुशी के बाद ही छीन लिया जो जनता के साथ अन्याय की भांति है और अधिवक्ता जनता के साथ हो रहे अन्याय को अधिवक्ता कभी सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केकडी अगर जिला बना रहता तो केकडी के विकास को नए पंख लगते, एक दर्जन से अधिक न्यायालय, 50 से अधिक जिला स्तरीय कार्यालय केकडी स्थापित होते और उन सबका नतीजा होता कि केकडी की जनता को रोजगार मिलता साथ ही जनता के काम सुलभ तरीके से स्थानीय स्तर पर ही हो जाते अजमेर की लम्बी दूरी से मुक्ति मिलती साथ ही साथ क्षेत्र का तेजी विकास होने लगता लेकिन जिला हटने के बाद अब सब कुछ थम गया है, जनता की आंखो में अब सिर्फ निराशा दिख है। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि राज्य सरकार को अब भी सोचना समझना चाहिए तथा जिला हटने से जो नुकसान केकडी हो रहा है उसको ध्यान में रखकर केकडी को फिर से जिले का दर्जा देना चाहिए। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सलीम गौरी, नवलकिशोर पारीक, हनुमान प्रसाद शर्मा, रामावतार मीणा, मुकेश गुर्जर, लक्ष्मीचन्द मीणा, मुकेश शर्मा, रहीम गौरी, पवन राठी, कुलदीप गुर्जर, जितेन्द्र राजपुरोहित, इमदाद अली, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।*



