*केकड़ी 20 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*- *शनिवार रात कोनिकटवर्ती ग्राम नाईखेड़ा में एक दर्दनाक हादसे में महेंद्र पुत्र महावीर (उम्र 30 वर्ष), जाति रेगर, निवासी नाईखेड़ा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महेंद्र अपने तीन दोस्तों के साथ गाय का चारा (खाखला) भरने गया था। कार्य समाप्ति के बाद वह नहाने के लिए कुएं में उतर गया जहां अचानक डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी थाना अधिकारी नाहरसिंह मीणा मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकालने के लिए SDRF टीम की सहायता ली गई। पानी की मोटर लगाकर कुएं का पानी धीरे-धीरे खाली किया गया और काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। शव को तुरंत केकड़ी अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक की लहर छा गई।*






