फोटो गैलरी

भीषण सड़क हादसा स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत*

*कार और बाइक दोनों हुई क्षतिग्रस्त*

केकड़ी -सरवाड़- 27अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )रविवार को अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर टोल नाके के आगे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीश चंद्र चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल बाइक सवार को तत्काल सरवाड़ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कालू पुत्र भोपाल माली, उम्र 35 वर्ष, निवासी खिरिया के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतनी भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए  और  कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है l युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।*