*केकड़ी 12 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अवैध खनन भंडारण एवम निर्गमन के विरुद्ध अजमेर जिला कलेक्टर के निर्देश पर चलाये गए विशेष अभियान के तहत आज खनिज विभाग एवम सिटी थाना केकड़ी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर को जप्त किया और देवपुरा गांव में अवैध बजरी का100 टन का स्टॉक जप्त किया।*
*कार्यवाही करने वाली टीम में खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अजमेर जेके गुरबक्षानी सहायक अभियंता मनोज तंवर फोरमेन सतीश चौहान सिटी थानाधिकारी कुसुमलता चौहान सम्मिलित थी।*

