*अधिकतम पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले: एडीएम भंडारी*
केकड़ी, 7 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत निमेड़ा (उपखंड केकड़ी) में आयोजित जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया।*
*निरीक्षण के दौरान एडीएम भंडारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ संवेदनशीलता के साथ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इन शिविरों का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।*
*उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता से किया जाए और कैंप में आने वाली समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाए।*
*शिविर में विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं के अंतर्गत आमजन को लाभान्वित किया। किसानों को खाद-बीज की मिनी किट तथा प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया।*
*एडीएम भंडारी ने आमजन से अपील की कि वे निर्धारित दिनांक को ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में भाग लेकर योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं।*







