*केकड़ी- सरवाड 6 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*शहर के मुस्लिम समुदाय द्वारा शनिवार की शाम मातमी धुन एवम गमगीन माहौल के बीच परम्परागत रूप से ताजिये निकाले गए वही मोहर्रम के पर्व के अवसर पर शहर में शांति एवम कानून व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सजग व मुस्तेद नजर आएँ। इस सन्दर्भ में ताजिए के लाइसेंसधारक अधिवक्ता फ़रीद मोहम्मद शेख एवम अनवर हुसैन मोदी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम शहर के बोकडान मोहल्ले , होशियारियांन मोहल्ले एवम मोमिन मोहल्ले में ताजियों के अपने अपने इमाम चोक में मुकाम लगाए गए । इस दौरान अकीदतमंद ताजियों पर फूलों के हार, मन्नत के सेहरे चढ़ाते नजर आये एवम मिठाइयों पर शहीदे आजम हसन हुसैन के नाम की फातेहा लगाकर मुल्क में अमनचैन व खुशहाली की दुआए मांगते दिखे वही रात्रि के समय तीनो ताजिए अपने अपने मोहल्लों से जुलूस के साथ रवाना होकर दरगाह क्षेत्र में स्थित मेला मैदान में पहुचेंगे जहा पर सभी ताजियों के रातभर मुकाम लगाए जाएंगे । इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ढोल, नगाड़े, ताशे एवम झांझ पर मातमी धुनें बजाकर तथा नवयुवको ने अखाडा खेलकर सभी को रोमांचित किया जाएगा वही शनिवार की रात्रि के समय मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा शर्बत, मिल्करोज, खीर पर शहीदे आजम हजरत इमाम हसन – हुसैन के नाम की फातेहा लगाकर अकीदतमंदों को तक्सीम किए जाएंगे l*
*ताजियों को चूमने एवम उनके नीचे से निकलने के लिए अकीदतमंदों में होड़ मची l*
*शनिवार की शाम निकाले गए ताजियों को चूमने एवम उनके नीचे से निकलने के लिए अकीदतमंदों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होड़ सी मची तथा कई महिला पुरुष अकीदतमंद शहीदे आजम हसन हुसैन की शहादत के मंजर को याद कर रोते हुए नजर आएँ l*
*ताजिये के कुशल मिस्त्री एवम उनकी टीम का किया जाएगा सम्मान*शहर के बोकडान मोहल्ले में जावेद* *अंसारी के नेतृत्व में बनाए गए सुंदर ताजिए की सुंदरता एवम रौनक देखते ही बन रही थी वही कुशल मिस्त्री जावेद अंसारी, हसन रजा शेख*, *फुरकान शेख, शाहरुख अगवान, रेहान टांक आदि नवयुवकों की दस्तारबंदी कर सभी का इस्तकबाल किया जाएगा l*
*पुलिस व्यवस्था के रहें माकूल इंतेजाम*
*शनिवार की शाम निकाले गए ताजियों के जुलूस के दोरान सरवाड थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था के माकूल इंतेजाम किए गए तथा शहर में शांति व कानून व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात नजर आएंl*
मोहम्मद फरीद शेख कि रिपोर्ट


