*केकड़ी 5जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई संपन्न जिसमें पुष्कर से केकडी तक हर वर्ष की तरह पैदल कावंड यात्रा का आयोजन किया जा रहा ह । बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषिराज चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में पुष्करराज तीर्थ से पवित्र जल ला कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा । कावड़ यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी ने बताया कि दिनाक 19 जुलाई शनिवार को प्रातः 10:15 बजे अजमेर रोड स्थित बिजासन माता मंदिर, केकड़ी से वाहनों के द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे । पुष्कर से 20 जुलाई को प्रातः 5 बजे विधि विधान के साथ पूजापाठ कर पुष्करराज तीर्थ का पवित्र जल कावड़ में लेकर पैदल ही प्रस्थान करेंगे , रात्रि विश्राम नसीराबाद रहेगा l 21 जुलाई को प्रातः 5 बजे यहां से प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम सरवाड़ में रहेगा और अगले दिन 22 जुलाई को दिन में 10 बजे केकड़ी पहुंच कर घंटाघर स्थित भगवान निर्मलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे । यात्रा व्यवस्थापक गोविंद वैष्णव व बजरंग दल नगर संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा में कावड़िया बिल्कुल भक्ति में अनुशासन में रहकर तीर्थराज पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लाकर जलाभिषेक करेंगेl*
*कावड़ यात्रा में रामावतार चौधरी ऋषिराज चौधरी दिनेश वैष्णव गोविंद वैष्णव महावीर वैष्णव, आर्यन सोनी, प्रधान सैनी सीटू साहू कैलाश माली अजय शर्मा सुमित सैन् , मदन गोपाल चौधरी दीपक साहू , सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।*

