फोटो गैलरी

*सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी तंवर क़े नेतृत्व मे पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश*

केकड़ी-सरवाड़  4जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*एसडीएम के नेतृत्व मे पौधारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प -पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर हिंगोनियां के निरीक्षण के लिए आये सरवाड एसडीएम गुरू प्रसाद तंवर ने शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम को बढावा देने के लिए के लिए  तालाब की पाल पर पौधारोपण कर लोगो को पौधो का सरंक्षण करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि नये पौधे लगाते हुए तथा लगे हुए पूर्व के पौधो का भी उचित सार संभाल रखना जरूरी है तभी सही मायने मे पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा। इस दौरान सरपंच घीसालाल कीर, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, विडिओ रामदेव गुर्जर, महावीर खारोल, बीआरपी रणजीत सिंह केशावत, समाजसेवी नारायण सिंह राठौर, नंदकिशोर जाट, दशरथ, कृष्णगोपाल वैष्णव एवं आंगनबाड़ी टीम, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।*