*केकड़ी-सरवाड़ 2 जुलाई ( पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने उपखंड सरवाड़ के सभी ग्रामों के वासियों को सूचित किया है कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौरा प्रारंभ हो चुका है और पहले ही चरण में नदी तालाब और नाले तूफान पर आ चुके हैं आसपास सब जगह पानी भर चुका है ऐसे में अपने बच्चों को और परिवार के सदस्यों को डूब क्षेत्र में नहीं भेजें और खुद भी डूब क्षेत्र से दूर रहे आगामी दिनों में और अधिक तेज बारिश होने वाली है इसलिए अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखें और इस मानसून के सीजन में पानी के बहाव क्षेत्र और डूब क्षेत्र देखने जाने अथवा घूमने जाने से परहेज करेंl*







