फोटो गैलरी

*लायंस क्लब ने डॉक्टर डे एवं सी. ए. डे पर चिकित्सको एवं सी. ए. को किया सम्मानित*

*केकड़ी 1 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*लायंस क्लब केकड़ी द्वारा डॉक्टर डे एवं सी. ए. दिवस के अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय में तैनात 15 चिकित्सा अधिकारियों व 5 सी ए का सम्मान किया।*
*लायंस क्लब के सचिव भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन जांगिड़, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार शर्मा, सी एच सी डॉ धर्मेंद्र वर्मा, डॉ राजेंद्र मौर्य, डॉ सविता मौर्य, डॉक्टर अज्जी कुमार, डॉक्टर कमलेश जांगिड़, डॉक्टर रामकिशोर धारवाल, डॉक्टर यशपाल सिंह, डॉक्टर डी डी गुप्ता, डॉक्टर प्रीति निमेडिया, डॉक्टर रामेश्वर चौधरी, और डॉक्टर विजय कुमार प्रभाकर, सेवानिवृत्त डॉक्टर बृजेश गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।*
*क्लब निदेशक एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने कहा कि मानव की सच्ची सेवा जो कर सकता है वह डॉक्टर है।*
*आज डॉक्टर डे पर हम सभी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सकों का हृदय से सम्मान करते हैं और उनसे अपेक्षा रखते हैं की बीमारो की सही चिकित्सा कर पुण्य कमाते रहे।* *लायंस क्लब अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने सभी का स्वागत किया। लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया कि आज सी ए दिवस पर सी ए विकास माहेश्वरी, सी ए हिमांशु सिंघल, सी ए प्रिंस टॉक, सी ए खुश्बू अग्रवाल, सी ए मुकेश चौधरी का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर लायन सीमा चौधरी, सीमा व्यास, जगदीश फतेहपुरिया, मुरारी गर्ग, राजेंद्र कुमार सोनी, अनिल दत्त शर्मा, आशाराम जांगिड़, मौजूद रहे।*