*जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत गुलगांव एवं टांकावास में शिविरों का किया निरीक्षण*
*ग्रामीणों से संवाद कर विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*अजमेर, 28 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत उपखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने उपखंड केकड़ी की ग्राम पंचायत गुलगांव एवं उपखंड सावर की ग्राम पंचायत टांकावास में अंत्योदय सम्बल शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।*
*शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली कि अब तक कितने प्रकरण प्राप्त हुए हैं और उनमें से कितने का मौके पर निस्तारण किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इन शिविरों का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ देना है। इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को उसका हक वंचित न रहे।*
*जिला कलक्टर लोकबंधु ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिविर में सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, रास्तों से संबंधित प्रकरणों एवं सहमति से बंटवारे के मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने के।निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।*
*उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित दिव्यांग प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन कर जारी किया जाए।* *शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग, सिलिकोसिस स्क्रीनिंग जैसी स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिए कि मृत्यु हो चुके एवं प्रवास पर गए व्यक्तियों की सूची का समयबद्ध शुद्धिकरण किया जाए।*उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत से संबंधित कार्य , गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 21 हजार रुपए की डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का वितरण तथा स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति दस्तावेज तैयार कराने के निर्देश दिए । खाद्य सुरक्षा से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए । श्री लोकबंधु ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन आवंटन एवं जलदाब की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए ।*
*जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंत्योदय संबल पखवाड़े के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। इसके लिए प्री कैंप आयोजित कर लाभार्थियों को चिन्हित करे। साथ ही आवश्यकता अनुसार पोस्ट कैंप का आयोजन भी किया जाए । राज्य सरकार की मंशा अनुसार कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।*
*शिविर के दौरान गुलगांव में आशाराम, लालचंद, सुखराम बैरवा सहित अन्य पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए गए। वहीं टांकावास में रिंकू मीणा, श्री जगदीश प्रताप, श्री रामनारायण जोधा, श्री सोनू दुर्गलाल सहित अन्य को भी भूमि पट्टे सौंपे गए। साथ ही किसानों को खाद एवं बीज के मिनी किट तथा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गईं।*
*इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी श्री सुभाष हेमानी, आरएएस अधिकारी श्रद्धा सिंह, विकास अधिकारी सी एल इंदौरिया, सरपंच गुलगांव नीरज चौधरी, सरपंच टांकावास विजय प्रताप सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।*





