*केकड़ी 19 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*चिरायु ज्योति संस्थान के तत्वाधान में एवं पंडित अभिषेक जी शास्त्री के सानिध्य में कालसर्प पितृदोष पूजा का आयोजन 27मई 2025 मंगलवार मोमबत्ती अमावस को रखा गया है जिन भी जातक को पूजा करनी हो वह अपना रजिस्ट्रेशन सज्जन महाराज कादेड़ा रोड केकड़ी बाबा का स्थान पर करवा सकता है समिति द्वारा वाहन सुविधा आना-जाना चांदी के नाग नागिन भोजन समस्त हवन सामग्री आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है इस पूजा में जिन जातकों के विवाह में अड़चन आ रही है विवाह नहीं हो रहा है बनते बनते काम बिगड़ जाते हैं रोजगार काम धंधे में रुकावट आती है नुकसान होता है हर बार प्रतियोगी परीक्षा में कम अंकों से रोजगार में रुकावटें आती है बार-बार दुर्घटना होना गंभीर बीमारी से पीड़ित रहना जस नहीं मिलना आदि समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति ही इस पूजा में भाग ले सकता है पूजा प्रतिष्ठित पंडितों द्वारा कराई जाती है रजिस्ट्रेशन कादेड़ा रोड बाबा का स्थान सज्जन महाराज केकड़ी पर कर सकते हैं|*

