*केकड़ी 18मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर बंदिता राणा (IPS) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेरको आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के लिये एंव अपराधियो की धरपकड हेतुनिर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों की पालना मे श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ीतथा हर्षित शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिकगतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतुविशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत थानाधिकारी केकडी शहर कुसुमलतामीणा थाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध हथियारो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक अवैध टोपीदार बन्दूक के साथ आरोपी सुवालाल मोग्या को गिरफतार कर प्रकरण संख्या159/2025 धारा 3/25 आम्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।*
*घटना का विवरण :-*
*दिनांक 18.05.2025 को घीसालाल स0उoनिo मय जाप्ता के वास्ते गश्त निगरानी रवाना हुए दौराने गश्त मुखबीर खास ने इत्तला दी कि बधेरा से पहले हरिरामपुरा कॉलोनी में जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति टोपीदार बन्दुक लेकर घुम रहा है। उक्त इतला विश्वसनीय होने पर हमराही जाप्ता को इतला से अवगत करवाकर का्यवाही हेतु हरिरामपुरा कॉलोनी के कच्चे रास्ते पर पहुचे, जहां मुताबिक इत्तला के एक व्यक्ति हाथ मे टोपीदार बन्दुक लियेहुए घुमता हुआ नजर आया। जो बावर्दी पुलिस को देखकर आस पास के गढडो की आड मे छिपनेकी कोशिश करने लगा, जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम सुवालाल पुत्र देवालाल जाति मोग्याउम्र 26 साल निवासी हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा पुलिस थाना केकड़ी शहर जिला अजमेर होना बताया, जिस पर सुवालाल मोग्या से अपने कब्जे मे एक नाली टोपीदार बंदुक रखने व लेकर घूमना बताया लाईसेन्स मांगा तो अपने पास कोई वैध लाईसेन्स नहीं होना बताया, उक्त व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में बिना लाईसेन्स/ अनुज्ञा पत्र के बन्दुक रखना अपराध धारा 3/ 25 आयुध अधिनियम -1959के तहत दण्डनीय पाया जाने पर एक नाली टोपीदार बन्दुक को बतोर वजह सबुत जब्त कर शिल्डशुदा कर मार्का ए अंकित कर आरोपी सुवालाल को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस हिरासत लिया गया। अभियुक्त रामदेव मोग्या के विरूद्ध प्रकरण संख्या 159/2025 धारा 3/25 आम्सएक्ट में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है।*
*गिरफतार हुए अभियुक्त का नाम पता-*
*सुवालाल पुत्र देवालाल जाति मोग्या उम्न 26 साल निवासी हरिरामपुरा कॉलोनीबघेरा पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर*
*ये रहे पुलिस टीम मे शामिल*
*कुसुमलता मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना केकडी शहर*
*घीसालाल स०उoनि० थाना केकडी शहर कांस्टेबल दिनेश एवम विविक शामिल रहे|*



