फोटो गैलरी

*विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर अंतरपद्धति संगोष्ठी का आयोजन*

केकड़ी 17 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*विश्व उच्च रक्तचाप दिवस दिनांक 17 मई 2025 के अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी के तत्वावधान में एक अंतर पद्धति संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य आमजन को उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) जैसे “साइलेंट किलर” रोग के प्रति जागरूक करना तथा इसकी रोकथाम एवं प्रबंधन में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की सामूहिक भूमिका को उजागर करना था।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय डॉ. गिरिराज साहू,  विशिष्ट अतिथियों में कनिष्ठ चिकित्सक जिला चिकित्सालय केकड़ी डॉ. अनूप कुमार धानक (एम.डी. मेडिसिन,), सहायक आचार्य राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय डॉ. चंपालाल  सम्मिलित रहे।*

*कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने विषय पर क्रमवार अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. अनूप कुमार धानक  ने एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के दृष्टिकोण से उच्च रक्तचाप के कारण, लक्षण, संभावित जटिलताओं तथा इसकी रोकथाम में जीवनशैली परिवर्तन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन जैसे उपायों की महत्ता को रेखांकित किया।*
*डॉ. चंपालाल सोलंकी ने आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से उच्च रक्तचाप के नियंत्रण हेतु आहार-विहार, त्रिदोष सिद्धांत (वात, पित्त, कफ) तथा औषधीय प्रयोगों की व्याख्या की।*
*डॉ. अंशुल चाहर ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में उच्च रक्तचाप के प्रभावी प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार रोगी की मानसिक व शारीरिक अवस्था के आधार पर चयनित होम्योपैथिक औषधियाँ दीर्घकालिक राहत प्रदान कर सकती हैं।*
*योग चिकित्सक डॉ. लोकेश धाकड़ ने योग एवं प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास, विशेषकर भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, शवासन आदि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।*
*कार्यक्रम का सफल मंच संचालन आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा मोदियानी द्वारा किया गया।*
*अंत में, कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह द्वारा किया गया। उनके मार्गदर्शन से ही यह संभव  हो पाया है कि विभिन् पदध्तियों को एक ही छत के नीचे समाहित किया गया । उन्होंने सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए ऐसे आयोजन को जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।*
*इस अवसर पर महाविद्यालय के चिकित्सकगण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह संगोष्ठी न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई, बल्कि जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित करने में सफल रही।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

*लेडी सिंघम कुसुमलता मीणा व उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करके नथ लूटने वाली अंतरजिला गेंग का किया पर्दाफाश**नकाबपोश लुटेरों का गिरोह बेनकाब, केकड़ी थाने में पूछताछ जारी**केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में फैले थे गिरोह के तार*