फोटो गैलरी

*केशव विद्या पीठ की सुरेखा को कालीबाई योजना मे मिली स्कूटी*

*केकडी  16मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राज्य सरकार की कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत दूसरे फेज में  अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज केकड़ी की एक छात्रा को स्कूटी प्रदान की गई। यह योजना बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।महाविद्यालय के प्राचार्य मोनू शर्मा ने बताया कि कॉलेज आयुक्त एवं राज्य सरकार की कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत  पिछले वर्ष के द्वितीय चरण में उनियाराखुर्द की बीएससी में अध्यनरत सुरेखा कुमारी को राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। छात्र को स्कूटी मिलने पर परिवार जनों खुशी जाहिर की वहीं महाविद्यालय परिवार ने छात्रा को स्कूटी मिलने पर स्वागत किया गया।ज्ञात रहे की वर्ष 2023-24 में महाविद्यालय की बीएससी सेकंड ईयर में अध्ययनरत छात्रा राजू कंवर राजपूत, सोनू कंवर एवं मीनाक्षी मीणा का चयन 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंकों के आधार पर चयन होकर पहले इनको स्कूटी मिली।  प्राचार्य मोनू शर्मा एवं संस्था के सचिव जय प्रकाश द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। इस प्रकार की योजनाएं राज्य सरकार की बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।इस अवसर महाविद्यालय स्टाफ सहित परिजन भी मौजूद थे।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

*लेडी सिंघम कुसुमलता मीणा व उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करके नथ लूटने वाली अंतरजिला गेंग का किया पर्दाफाश**नकाबपोश लुटेरों का गिरोह बेनकाब, केकड़ी थाने में पूछताछ जारी**केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में फैले थे गिरोह के तार*