फोटो गैलरी

*जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना केकडी सिटी की टीम ने सयुंक्त कार्यवाही कर अवैध सट्टे पर की कार्यवाही*

*11440 रुपये की सट्टे की पर्चीया व अन्य सामान किया जप्त*

*नो को किया गिरफ्तार*

*केकड़ी 14 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*जिला पुलिस की स्पेशल टीम व सिटी थाना पुलिस टीम ने आर पी जी ओ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 11440रुपयों की सट्टा पर्चीयो सहित अन्य सामान जप्त करते हुए नो लोगो को गिरफ्तार किया है|*
*जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर चलाये गए विशेष अभियान के तहत यह प्रभावी कार्यवाही  जुआ संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु   श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पृलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षितशर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में की गई|जिसमे सटटे की पर्ची मे खाईवाली करने वाले सटोरियों केविरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 9 अभियुक्तों को पर्ची सटटा में खाईवाली कर सटटा लगाते गिरफ्तार किया जाकर पची सटटा में प्रयुक्त सामग्री एक सटटा उपकरण 1, बॉल पेन 1, एकहिसाब पर्ची पन्ना, कृल राशी 11440 रुपये बरामद किया गया।सट्टे की सूचना पुलिस को मुखबिर से  कॉल के जरिये मिली थी कि तीनबती चौराहा अजमेरी गेट केकडी के पास 8-10 व्यक्ति सडक पर सरे आम खडे होकर पर्चीसटटा लगाकर खाईवाली कर रहे है। इस पर शंकर लाल सउनि  मय टीम व डीएसटी टीम अजमेर मोके पर पहुचे, अजमेरी गेट जाने वाले रास्ते पर आम सडक पर৪-9 व्यक्ति खडे होकर सट्टे की पर्ची लगाकर हार जीत का दाव पेच लगाते हुए पाये गये ।जिन्हे पकडकर अभियुक्तों के कब्जे से पर्ची सटटा में प्रयुक्त सामग्री एक सटटा उपकरण *बॉल पेन 1, एक हिसाब पर्ची पन्ना, कुल राशी 11440 रुपये बरामद कर मृल्जिमों को गिरप्तारकिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज कर एक्ट 3/4 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।*

*इनको किया गिरफ्तार*
*सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया की कुल नो लोगो को गिरफ्तार किया गया है|*
*अशोक पुत्र  छोटूलाल जाति कुमावत उम्र 50 साल निवासी काजीपुरा पुलिस थानाकेकडी शहर*।
*रमजान पुत्र अलाउदीन जाति मूसलमान उम्र 78 साल निवासी भट्टा कालोनी केकडीशहर।*
*श्यामसुन्दर पुत्र  जगदीश प्रसाद जाति वैष्णव उम्र 58 साल निवासी बालाजी मंदिर केपास केकर्डी थाना केकडी शहर।*
*मनोहर पुत्र  कन्हैयालाल जाति माली उम्र 60 साल निवासी देवगांव केकडी थानाकेकडी शहर।*
*गफार पुत्र सुबराती जाति मुसलमान उप्र 50 साल निवासी भट्टा कालोनी केकडी थानाकेकडी शहर ।*
*इमदाद पुत्र मोहम्मद मुस्तफा जाति मुसलमान उम्र 65 साल निवासी बालाजी मंदिर के पासबघेरा रोड केकडी थाना केकडी शहर ।*
*नंदकिशोर पुत्र रामदेव जाति खटीक उम्र 48 साल निवासी दोराई रोड केकडी थानाकेकडी शहर।*
*मेघराज पुत्र  अशोक जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी काजीपुरा केकडी थानाकेकडी शहर।*
*मिठन पुत्र  रामनिवास जाति वैष्णव उम्र 70 साल निवासी सदारा थाना सावर।*

पुलिस गिरफ्त मे सटोरिये