फोटो गैलरी

*अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी ने सदर थाना केकडी का किया निरीक्षण*   *मालखाने के सामान का समय बद्ध निस्तारण करने सहित क्षेत्र के हथियारों के विवरण का मिलान उपखण्ड कार्यालय रिकॉर्ड से करने के दिए निर्देश*

केकड़ी 13 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी चंद्र शेखर भंडारी ने मंगलवार को*
*सदर थाने कर निरीक्षण कर विभिन्न* *व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एसएचओ को जरूरी निर्देश दिए।* *एडीएम ने इस दौरान थाने के भवन, मालखाने व विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाने में पड़ी सामग्री के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए और नाकाबंदी, निरीक्षण जैसी गतिविधियों में अधिक दक्षता लाने के निर्देश दिए। एडीएम ने निरीक्षण मे स्थायी वांरंटियों की गिरफ्तारी शेष होने  पर एसएचओ  को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने एसएचओ से कहा कि अपने क्षेत्राधिकार के हथियार अनुज्ञापत्राधारकों की जानकारी का उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय की जानकारी से मिलान करें और जिन लाइसेंस धारकों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है, उनका लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई करें। इस दौरान थाने से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।*

Buzz4ai
जरूर पड़े

*अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी ने सदर थाना केकडी का किया निरीक्षण*   *मालखाने के सामान का समय बद्ध निस्तारण करने सहित क्षेत्र के हथियारों के विवरण का मिलान उपखण्ड कार्यालय रिकॉर्ड से करने के दिए निर्देश*