फोटो गैलरी

क्षत्रिय युवक संघ द्वारा बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन।*

*केकड़ी 12 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सभा के मीडिया प्रभारी रविन्द्र सिंह पिपलाज द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज श्री क्षत्रिय युवक संघ अजमेर प्रांत की वीर दुर्गादास शाखा द्वारा श्री जगदम्बा छात्रावास केकड़ी में महात्मा बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*

*कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना व प्रार्थना से की गई। संघ के स्वयंसेवक देशराज सिंह लिसाड़ीया द्वारा महात्मा बुद्ध के जीवन परिचय व बौद्ध धर्म के सिद्धांतों के बारे में अवगत करवाया गया । इसके पश्चात जसवंत सिंह डोराई व भंवर सिंह देवगांव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सभी ने महात्मा बुद्ध द्वारा प्रदत योग साधना का अभ्यास किया।*
*कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक पृथ्वी सिंह सापुंदा, शक्ति सिंह हरपुरा, शिवराज सिंह प्रान्हेड़ा, देवेंद्र सिंह हरपुरा आदि उपस्थित रहे।*