फोटो गैलरी

डॉक्टर बाबानी की स्मृति में रक्तदान शिविर 16 मई को*

*केकड़ी 12 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़  नेटवर्क)*
*सिंधी भ्रात्री मंडल (सिंधी समाज) एवं ऑल राजस्थान इनसर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (ARISDA) के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान  शिविर आयोजित किया जा रहा है।*
*सिंधी भ्रात्री मंडल के मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी के अनुसार समाज के अध्यक्ष के चेतन भगतानी ने बताया कि आने वाली 16 मई को चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वर्गीय अनिल बाबानी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड सेंटर में सुबह 9 से 12 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर एसोसिएशन एवं सिंधी समाज के साथ-साथ अन्य कई व्यक्ति भी रक्तदान करेंगे।*
*डॉक्टर बाबानी समाज के लाडले,समाजसेवी,आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण,सहयोगी एक हंसमुख  व्यक्तित्व के धनी थे। थोड़े ही समय में उन्होंने चिकित्सा जगत में अपनी पहचान बना ली थी। आज हम उनकी याद में 16 मई 2025 शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं केकड़ी के आमजन से अपील करता हूं कि वह भी इस यज्ञ में शामिल होकर रक्तदान कर कई जिंदगियों को बचाने के लिए आगे आकर रक्तदान कर सहयोग प्रदान करें।*

रक्तदान महादान