फोटो गैलरी

ब्लैकआउट मॉक ड्रिल बाबत तैयारी बैठक आयोजित*

*केकड़ी-सरवाड़ 7मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बुधवार को गुरु प्रसाद तंवर उपखंड अधिकारी सरवाड़ की अध्यक्षता में उपखंड स्तर के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई*
*गोपाल लाल धाकड़  द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार   बैठक में ब्लैकआउट युद्ध के समय में की जाने वाली तियारियों के संबंध में बताया गया कि ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को सूचित करें कि सभी लाइटें बंद रखें ,घर के अंदर रहे , आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें ,आपातकालीन किट तैयार रखें, शांति और संयम बनाए रखें, शरण स्थलों की जानकारी रखें ,जरूरतमंदों की मदद करें, खुली आग का प्रयोग ना करें, खिड़कियां और दरवाजे खुले  न छोड़ें ,फ्लेस के साथ फोटो या वीडियो ना लें ,असत्यापित  जानकारी साझा ना करें ,सायरन या चेतावनियों को नजर अंदाज न करें*
*7 मई 2025 को मॉक ड्रिल के दौरान अपनाये जाने  वाले  प्रमुख सुरक्षा उपाय*
1 *सायरन और चेतावनी संकेतक* *सुबह और शाम को हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाएं जाएंगे जैसे रेड अलर्ट ऑल क्लियर आदि*
2 *ब्लैकआउट अभ्यास*
*रात में लाइट बंद रखने का अभ्यास कराया जाएगा खासकर प्रमुख इमारतें अस्पतालों और सरकारी भवनों में खुले में लाइट या रोशनी न करने की हिदायत दी जाएगी ताकि दुश्मन को लोकेशन का पता ना चले साथ ही तवंर ने बताया कि नागरिकों को जागरूक करना , आपातकालीन सेवाओं की तैयारी ,नियंत्रण कक्ष और संचार नेटवर्क ,निकासी एवं राहत  केंदो की जानकारी दी गई*
*बैठक में उपखंड कार्यालय से गोपाल लाल धाकड़ तहसीलदार टांटोटी  दुर्गा लाल मेघवंशी नायब तहसीलदार सरवाड़ राकेश कुमार थाना अधिकारी बोराडा  जगदीश प्रसाद हेड कांस्टेबल सराना रामपाल सिंह ए अस आई सरवाड़ रामधन अतिरिक्त विकास अधिकारी रघुवीर सिंह सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल बेरवा सहायक कृषि अधिकारी शंकर लाल धाकड़ अधिशासी अधिकारी सरवाड़ भगवत सिंह परमार अधिशासी अधिकारी टांटोटी  रेखा जसवानी  सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे|*

Buzz4ai
जरूर पड़े