फोटो गैलरी

*बिजली करंट से मरा मोर*

*केकड़ी, 6 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)  यहां अजमेट रोड स्थित संतोष नगट में बिजली का करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई l घटना की सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम मोके पर पहंची औट मृत मोर को पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग को सौंप दिया। नगट परिषद की टीम मेंस्वास्थ्य शाखा प्रभारी आशीष खैराल, जमादार महेंद्र परिहार, नरेश नकवाल व सफाई कार्मिक प्रेम आदि मौजूद रहे।*