*केकड़ी 5 मई (पवन राठी -पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*सोमवार को इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक केकड़ी की तरफ से बैंक के सम्मानीय ग्राहकों का निशुल्क हेल्थ चेकअप लीला देवी डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से किया गया जिसमें कुल 30 ग्राहकों ने अपनी जाँच करवा कर लाभ प्राप्त किया l इस कार्यक्रम मे बैंक के शाखा प्रबधक प्रवेश जैन उप शाखा प्रबधक रवि जैन केशियर रूचि डीडवानिया सेल्स ऑफिसर अनवर मंसूरी आदि उपस्थित रहे l*




