फोटो गैलरी

अधिवक्ताओं की गरिमा को बढ़ाना है मुख्य उद्देश्य-अशोक सिंह रावत**जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत का किया अभिनन्दन*

*केकड़ी 3मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पीसांगन के पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत के केकड़ी पधारने पर शनिवार को बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा के सानिध्य में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन का उद्देश्य अधिवक्ता के हितों का संरक्षण करना है तथा अधिवक्ता पेशे की गरिमा को बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि संस्था के जो मुख्य उद्देश्य हैं उन्ही उद्देश्यों पर काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।संगठन के कार्यों में पारदर्शिता रखते हुए वो अधिवक्ता हितों के लिए काम करेंगे तथा अधिवक्ता व्यवसाय की गरिमा को बढ़ाना भी उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने रावत को केसरिया कलर का दुपट्टा ओड़ाकर व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।समारोह में अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह राठौड़,सीताराम कुमावत,मुकेश गढ़वाल,लोकेश शर्मा,मुकेश गुर्जर, रामप्रसाद कुमावत,मुकेश शर्मा,हेमेंद्र सिंह राठौड़,प्रहलाद वर्मा,समकित जैन,गजेंद्र पाराशर,रामेश्वर कुमावत, सुनील जैन,शैलेंद्र सिंह देवड़ा,बुद्धि प्रकाश चौधरी,सीताराम मीणा, हनुमान गुर्जर अशोक गढ़वाल सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।जिन्होंने रावत का अभिनन्दन करने के साथ उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।वहीं इस मौक़े पर रावत ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लायक जो भी कार्य हो वो सदैव अधिवक्ता हितों के लिए तैयार व ततपर हैं और रहेंगे।*