केकड़ी 28अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*दिल्ली में आयोजित हुई नेशनल खेल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर केकडी ने 4 गोल्ड मेडल सहित13 मेडल अपने नाम किए।* *कराटे कोच निलेश नामा ने बताया कि मारुति मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण ओर 3 रजत पदकऔर* *6कांस्य पदक अपने नाम कर के केकड़ी का नामरोशन किया।*प्रियदर्शन, सोनाक्षी, रानू, माही ने स्वर्णपदक प्राप्त किए वहीं विशाल, रुद्राक्ष जैन और पायलने रजत पदक, दिव्यांश, युविका, अपूर्वा, योग्या, रोहित व दिलखुश ने कांस्य पदक प्राप्त किए। इस खुशी पर केकड़ीके खिलाड़ियों मे फिर से किया दिल्ली मेंमैडलो पर कब्ज़ा l*
*सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें कामनाएं की गई।*
