सरवाड़ 26 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*ग्राम पंचायत मुख्यालय मनोहरपुरा में उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन शुक्रवार रात्री मे उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरुप्रसाद तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।*
*गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा 11 शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों में से 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया । उपखंड अधिकारी ने रात्रि चौपाल में जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय आदेशानुसार रास्ता खोलो अभियान चलाया जा रहा है जिसमे खेतों के बंद रास्तों को खुलवाया जा रहा है रात्रि चौपाल में पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल में शेष रही 6 शिकायती आवेदनों को सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर निवारण हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार ,अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय तोषनीवाल ,उप प्रधान विष्णु प्रसाद शर्मा , कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य सुरेश बैरवा, कनिष्ठ अभियंता एवीवीएनएल अभिषेक पारीक , उपखंड कार्यालय से गोपाल धाकड़, कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार मेघवंशी ,भू अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र पहाड़ियां, पटवारी भागचंद कुमावत ,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार शेरावत , सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल बैरवा , इंजीनियर विद्युत विभाग रमेश कुमार धाकड़ सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।*




