फोटो गैलरी

त्याग शक्ति भावों के द्वारा बाहर निकल कर आत्म शक्ति को मजबूती प्रदान करती है-आर्यिका सुस्मिता माताजी*

*केकड़ी 25अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सूरज एक शक्तिमान, ऊर्जावान ,व प्रकाशवान शक्ति है इसी के द्वारा सारा संसार चलायमान है ।*
*जिस दिन सूरज की रोशनी मिलनी बंद हो जाएगी उस दिन धरती पर जीवन समाप्त हो जाएगा।*
*इसी प्रकार जल की महत्ता बताते हुए कहा कि जल ही जीवन है इसका कम से कम मात्रा में उपयोग करना चाहिए ।*
*बोहरा कॉलोनी स्थित शिवम वाटिका में आयोजित धर्म सभा में गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माता जी ने अपने धर्म उपदेश में कहे ।*
*उन्होंने कहा की आत्मा का वर्णन दो तरह से किया जाता है । मैं क्या हूं, और मैं कौन हूं ,सुख दर्शन ज्ञान एवं शक्ति के अलावा हमारे अंदर आत्मानंद के भरपूर गुण भरे हैं । यह तभी संभव है जब छोटे-छोटे नियम लेकर त्याग भावना बनाकर त्याग प्रवृत्ति को ग्रहण करें, इससे आत्म शक्ति को प्रबल किया जा सकता है।*
*त्याग शक्ति भावों के द्वारा बाहर निकल कर आत्म शक्ति को मजबूती प्रदान करती है।*
*प्रातः शांतिधारा, जिनाभिषेक, जिनेंद्र अर्चना एवं धार्मिक क्रियाएं आर्यिका ससंघ के सानिध्य में संपन्न हुई ।*
*दोपहर मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन जयपुर द्वारा छात्र-छात्राओं को एवं 40 वर्ष तक के महिला और पुरुषों को जीवन जीने की कला एवं आध्यात्मिक जीवन शैली की प्रति उद्बोधन के माध्यम से व्याख्या करते हुए समझाया ।*
*चित्र अनावरण दीप प्रज्वलनव माताजी के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अनिल कुमार आकाश बंसल मेहरुकलां  परिवार में प्राप्त किया । आर्यिका माताजी के दर्शन हेतु प्रतिदिन बाहर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।*
*धर्म सभा का संचालन भैया निकेत शास्त्री द्वारा किया गया ।*