*केकड़ी 24 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*22 अप्रेल 2025 को पहलगावं में हुये आतंकी हमले में मारे गये मृतको को श्रृदांजलि अर्पित करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में आज दिनांक 24.04.2025 को सांय 5.00 बजे 2 मीनिट का मोन रखा जाकर ईश्वर से द्विव्यंगत आत्माओं को शांति एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं इस दुखद घटना की घोर निंदा करते हुए आंतकवादियों को फांसी की सजा दी जाने की अपील की गई।*
*इस दौरान कमलेश कुमार साहू, सभापति, मनोज कुमार मीणा आयुक्त, नगरपरिषदकेकड़ी,मनोज कुमावत पार्षद, भागचन्द बैरवा, सहा.लेखाधिकारी घासी लाल गुर्जर सहायक अभियंता, रामगोपाल डांगा स.प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष अजमेर विमल कुमार दाधीच वरिष्ठ सहा. एंव कर्मचारी यूनियन जिला महामंत्री अजमेर, संजय शर्मा वरिष्ठ प्रारूपकार, शशिकांत दाधीच वरिष्ठ सहायक, किशनलाल गुर्जर क.सहा. शिवपाल मीणा, रतन लाल साहू इत्यादि कर्मचारीगण एवं निरंजन तोषनीवाल सचिव रेड क्रोस सोसायटी केकड़ी, हिम्मत सिंह, अभिषेक मेवाड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।*



