फोटो गैलरी

एस डी ओ व तहसीलदार ने फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण कर पेयजल की गुणवत्तापूर्ण पेयजल समय पर सप्लाई बनाये रखने के दिए निर्देश*

*केकड़ी 24अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*आज दिनांक  24.04.2025 को श्रीमान उपखंड अधिकारी सुभाष जी हेमानी  एवं तहसीलदार बंटी राजपूत द्वारा बघेरा रोड स्थित  जलदाय  विभाग के फ़िल्टर प्लांट का निरिक्षण किया गया, एस डी एम  एवं तहसीलदार द्वारा फ़िल्टर प्लांट के संचालन  प्रक्रिया की जानकारी ली गयी .   फिल्टर प्लांट में शोधित  पानी की गुणवत्ता बनाये रखने  एवं पेयजल जलापूर्ति समय पर करने हेतु उपस्थित अधिकारियो/ कार्मिको को निर्देशित किया गयाl*