*केकड़ी -सावर 22अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सावर क्षेत्र में खाद्य सामग्री में हो रही मिलावटखोरी को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसी संबंध में सोमवार को बावन माता ग्रामीण मंडल सावर की ओर से उपखण्ड अधिकारी आस्था शर्मा सावर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि हाल ही में ग्राम माली का नयागांव पंचायत सदारी में नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें पुलिस ने छापा मारकर रासायनिक रूप से तैयार किया जा रहा मिलावटी दूध जब्त किया था।* *इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन मुख्य सरगना बताए जा रहे सरपंच पति आशाराम मीणा अब तक फरार है।* *ज्ञापन में फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है, जिससे भविष्य में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों में भय बना रहे। ज्ञापन बावन माता ग्रामीण मंडल सावर अध्यक्ष राजवीर हावा के नेतृत्व में सौंपा गया।*


