फोटो गैलरी

*स्थाई अपंगता प्रमाण पत्र शिविर 28अप्रैल को*

*केकड़ी 22 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*10.मई.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु स्थाई अपंगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए केकडी(तालुका) उपखण्ड पर शिविर 28अप्रैल को आयोजित किया जायेगा l*
*इस सम्बन्ध मे अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या 2 केकड़ी ने जिला अस्पताल के पी एम को लिखित निर्देश जारी कर शिविर आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं सर्वोच्च प्राथमिकता से करने हेतु निर्देशित किया है जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफल हो सके एवम अधिक से अधिक पीड़ित लाभान्वित हो सके l*

: