2600लीटर सिंथेटिक दूध किया नस्ट*
*केकड़ी-सावर 19 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*सावर क्षेत्र की सदारी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि के फार्म हाउस पर हुई कार्यवाही जिसमे केमिकल से बनाया 2600 लीटर सिंथेटिक दूध मौके पर किया नष्ट lपुलिस ने वाहन व मशी नरी की जप्त*
*सावर थाना पुलिस ने एक फार्म हाउस से मिलावटी दूध बनाने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने दूध में मिलावट करने के काम आने वाली सामग्री जप्त करते हुए 2600 लीटर दूध नष्ट किया है। आरोपी पैसे कमाने के लिए रासायनिक पदार्थों का उपयोग कर मिलावटी दूध बनाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फार्म हाउस सदारी ग्राम पंचायत सरपंच के पति आशाराम मीणा का है,फिलहाल मुख्य आरोपी आशाराम मीणा फरार है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में एएसपी सोराज मल मीणा व डीएसपी नेमीचंद चैधरी के सुपरविजन में सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।*
*सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मालियों का नया गांव में नकली दूध बनाने की सूचना मिली। सूचना पर शुक्रवार को* *कार्रवाई की गई।* *कार्रवाई के दौरान मालियों का नयागांव स्थित खेत की चारदीवारी के अंदर टीन शेड के नीचे दूध में मिलावट करने का काम किया जा रहा था।* *मौके पर खेत में लगी बीएमसी मशीन में मिलावटी दूध भरा हुआ था। ऑयल, दूध पाउडर एवं* *रासायनिक पदार्थ कास्टिक सोडा,सल्फ्यूरिक एसिड डालकर दूध में फैट बढ़ाने का काम किया जा रहा था। अखाद्य सामग्रियों के मिश्रण से मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा था।*
*पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश उर्फ दीपू पुत्र फूलचंद मीणा ( 23) महावीर पुत्र भागचंद मीणा (25) सांवरिया रेगर पुत्र रामेश्वर रेगर (32) निवासी मालियों का नयागांव व आशीष मीणा पुत्र शिवजी राम मीणा (27) निवासी काला खेत को गिरफ्तार किया है।* *पुलिस ने फार्म हाउस से एक बोलेरो पिकअप,2600 लीटर दूध, इलेक्ट्रॉनिक कांटा,ऑयल के तीन खाली पीपे व एक भरा हुआ पीपा,5 किलो मिल्क पाउडर के पैकेट, 5 लीटर सल्फ्यूरिक एसिड सहित 13 प्लास्टिक की केन जप्त की गई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा,एएसआई ओम प्रकाश,हेड कांस्टेबल भंवरलाल,कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप कुमार, रामेश्वर व विजय शामिल थे।*
*घातक एसिड मिलाकर तैयार किया जा रहा मिलावटी दूध-मिलावटी दूध बनाने के लिए आरोपियों की और से दूध में सल्फ्यूरिक एसिड मिलाया जाता था। सल्फ्यूरिक एसिड मिलाकर दूध की मात्रा व फेट को बढ़ाया जाता था। सल्फ्यूरिक एसिड जिसकी कुछ बूंदें ही मानव शरीर के लिए घातक है। इसके इस्तेमाल वाले दूध से किसी की जान तक जा सकती है।*
*कई दिनों से चल रहा था* *गोरखधंधा*-
*जानकारी के अनुसार मालियों का नयागांव में काफी दिनों से मिलावटी दूध बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। सरपंच पति आशाराम मीणा के फार्म हाऊस पर लोटस* *कंपनी की बीएमसी लगी हुई *आरोपी गुलाबपुरा से रोजाना 1500 लीटर दूध खरीदता था और स्वयं की पिकअप से रात को फार्म पर लाता।*फार्म हाउस पर रासायनिक पदार्थ मिलाकर मिलावटी दूध तैयार किया जाता था। 1500 लीटर दूध से 3000 लीटर मिलावटी दूध तैयार कर कोटा क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था।*
