*केकड़ी 18 अप्रैल (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
* *उदयपुर से जयपुर जा रही रोडवेज बस में यात्रा कर रहे हैं एक यात्री की हार्दिक अटैक से मौत हो जाने के सभी यात्री सन्न रह गए l*
* *मृतक भीलवाड़ा मेंपढ़ रहे अपने पुत्र से मिलकर वापस अपने गांव लौट रहा था l*
* *मृतक की पहचान जयपुर जिले के फागी के पास निवासी रानीखेड़ा बैरवा ढाणी निवासी मांगीलाल बेरवा पुत्र केलाराम के रूप में हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी पहुंचने पर जब अन्य यात्रियों ने उसमें हरकत नहीं देखी तो चालक परिचालक को सूचित कियाl*
*चालक परिचालक द्वारा सिटी पुलिस थाना को सूचित किया गया इस पर कांस्टेबल कालूराम व राकेश तुरंत बस स्टैंड पंहुचे मांगीलाल बेरवा को एंबुलेंस की मदद से जांच किए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गयाl*

*डॉक्टरों ने मांगीलाल का चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया l*
*पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है उनके बाद आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया जाएगाl*

